IPL 2018, CSK vs RCB : MS Dhoni saves four with Pads in Lightning Speed | वनइंडिया हिंदी

2018-04-25 3

MS Dhoni has yet proved Again on one stands in front him in terms of Fitness. MS dhoni saved Boundary by Running. It was first ball of third over. batsman Quinton De kock tried to play a pull shot, but ball takes bats top edge and it goes in backyard. Dhoni who runs back all the way and then flicks the ball inside the boundary to save two. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के दौरान तीसरे ओवर में एक जबरदस्त पल देखने को मिला. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने उठा कर हवा में खेला. गेंद विकेटकीपर के पीछे गया. धोनी बॉल को कैच करने बहुत तेजी से दौड़े. लेकिन, बॉल धोनी से काफी दूर था. कैच न सही, तो चौका बचाने के लिए धोनी अकेले ही दौड़ पड़े और चौका बचाने में कामयाब भी हुए. हालांकि, ये इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि 36 साल के धोनी जितने फिट हैं. उतना शायद उनकी टीम में भी कोई न हो.